स्कूल के प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में फतेहाबाद में सभी निजी स्कूल रहे बंद
फतेहाबाद, 16 जुलाई (हि.स.)। हिसार जिले के गांव बादशाहपुर में करतार मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी सस्कूल के प्रिंसिपल की हाल ही में हुई निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को फतेहाबाद जिले में सभी निजी स्कूल बंद रहे। निजी स्कूल संचालकों ने निजी स्कूलों में एक
प्रिंसीपल की हत्या के विरोध में प्रदर्शन करते स्कूल अध्यापक।


फतेहाबाद, 16 जुलाई (हि.स.)। हिसार जिले के गांव बादशाहपुर में करतार मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी सस्कूल के प्रिंसिपल की हाल ही में हुई निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को फतेहाबाद जिले में सभी निजी स्कूल बंद रहे। निजी स्कूल संचालकों ने निजी स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित करके प्रिंसिपल के हत्यारों को कठोर से कठोर सजा दिलवाने की मांग की। आज के अवकाश का कारण यह भी था कि शिक्षा जगत में बढ़ रही असुरक्षा और हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई जा सके। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र रोमी गोस्वामी ने कहा कि हिसार जिले के गांव बादशाहपुर में स्कूल प्रिंसिपल की हत्या ने पूरे शैक्षिक जगत को झकझोर कर रख दिया है। आज सुबह से ही सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों ने रोष स्वरूप अपने स्कूल बंद रखकर शिक्षकों ने शांतिपूर्वक तरीके से काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। सभी स्कूल संगठनों ने इस हत्या की न्यायिक जांच की मांग की है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गोस्वामी ने बताया कि प्रिंसिपल की हत्या केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र पर हमला है। अगर ऐसे मामलों में सख्ती नहीं बरती गई, तो आने वाले समय में शिक्षक बच्चों को पढ़ाते वक्त अपने आप को असुरक्षित महसूस करेंगे। निजी स्कूल संघ के शिक्षकों और स्कूल प्रबंधनों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि स्कूलों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं, और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा