डायट, खूंटी में पलाश बहुभाषी शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन
खूंटी, 15 जुलाई (हि.स.)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट, खूंटी में पलाश बहुभाषी शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत छह दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण सत्र सफलतापूर्वक मंगलवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण 10 से 15 जुलाई 2025 तक चला, जिसमें प्राथमिक वि
डायट, खूंटी में पलाश बहुभाषी शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन


खूंटी, 15 जुलाई (हि.स.)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट, खूंटी में पलाश बहुभाषी शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत छह दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण सत्र सफलतापूर्वक मंगलवार को संपन्न हो गया।

प्रशिक्षण 10 से 15 जुलाई 2025 तक चला, जिसमें प्राथमिक विद्यालयों की कक्षा एक, दो और तीन में पढ़ानेवाले चयनित शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को बहुभाषीय शिक्षा (एमएलइ) की जानकारी देना और उन्हें आदिवासी भाषाओं खासकर मुंडारी में शिक्षा देने के लिए सक्षम बनाना था। प्रशिक्षण में भाषा, संस्कृति और स्थानीय संदर्भों के अनुसार बच्चों को शिक्षा देने की तकनीक साझा की गईं। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विषयों पर सत्र आयोजित किए गए। मातृभाषा में प्रारंभिक साक्षरता, स्थानीय भाषा के माध्यम से भाषा और गणित की शिक्षा, भाषा संक्रमण की रणनीतियां की जानकारी शिक्षकों को दी गई।

कार्यक्रम में पलाश परियोजना से जुड़े मास्टर ट्रेनर्स, शैक्षिक विशेषज्ञ, एवं राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों ने भाग लिया। प्रतिभागी शिक्षकों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया और कहा कि इस प्रकार की पहल विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने में सहायक होंगी। मौके पर निशा गुप्ता, शैलेंद्र अवस्थी, नीरज राना सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा