केएस गंगा अस्पताल में हुआ अग्निशमन का मॉक ड्रिल
खूंटी, 15 जुलाई (हि.स.)। अग्निशमन सेवा खूंटी के सौजन्य से मंगलवार को केएस गंगा अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान फायर बिग्रेड के अधिकारी रामाशीष यादव ने अस्पताल के चिकित्सकों, कर्मचारियों और नर्सों को आग लगने पर किये जाने वाले उपाय
केएस गंगा अस्पताल में हुआ अग्नि शमन का मॉक ड्रिल


खूंटी, 15 जुलाई (हि.स.)। अग्निशमन सेवा खूंटी के सौजन्य से मंगलवार को केएस गंगा अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

इस दौरान फायर बिग्रेड के अधिकारी रामाशीष यादव ने अस्पताल के चिकित्सकों, कर्मचारियों और नर्सों को आग लगने पर किये जाने वाले उपायों की जानकारी दी। उन्होंने लाइव डेमो देकर आग पर नियंत्रण के उपायों की जानकारी साझा की। साथ ही यह भी बताया कि आग लगने पर किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और अग्निशमन यंत्र का उपयोग किस प्रकार करना चाहिए।

मौके पर डॉ अंजीव नयन, डॉ पिंकी, नर्स अनुपम, दशमी, रीना, सोनिया, अंशु, एलिजा, कृतिका, आशा, रीता, नमिता के अलावा रेखा, दिव्या, रेशमी, अमित, आलोक, साहिल, छाया, रमीज, महावीर सहित अन्‍य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा