युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
खूंटी, 15 जुलाई (हि.स.)। खूंटी-चाईबासा मुख्य सड़क के किनारे स्थित एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के बाहर बनी दुकान के शेड के नीचे से मंगलवार सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। शव की पहचान पेलोल गांव निवासी सुखू रूंडा के 32 वर्षीय पुत्र विनोद रूंडा
युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस


खूंटी, 15 जुलाई (हि.स.)। खूंटी-चाईबासा मुख्य सड़क के किनारे स्थित एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के बाहर बनी दुकान के शेड के नीचे से मंगलवार सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। शव की पहचान पेलोल गांव निवासी सुखू रूंडा के 32 वर्षीय पुत्र विनोद रूंडा के रूप में हुई है। उसके चेहरे एवं शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं।

इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई होगी। लोगों से मिली जानकारी पर मौके पर पहुंची खूंटी थाना की पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया। स्वजनों के अनुसार विनोद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह अक्सर घर से निकल जाता था और दो-तीन दिनों के बाद वापस घर लौटता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा