मां भगवती विषहरी मंदिर दीवारी में चेन स्केचिंग करती दो महिला चोर गिरफ्तार
सहरसा, 15 जुलाई (हि.स.)। जिले के सुप्रसिद्ध भगवती मंदिर दीवारी स्थान में मंगलवार को पूजा,अर्चना करने आये श्रद्धालुओं से गर्भगृह में चेन स्केचिंग करती दो महिला चोर को मंदिर कमिटी के सदस्यों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।उक्त चोरी की घटना मंदिर के
महिला चोर गिरफ्तार


सहरसा, 15 जुलाई (हि.स.)।

जिले के सुप्रसिद्ध भगवती मंदिर दीवारी स्थान में मंगलवार को पूजा,अर्चना करने आये श्रद्धालुओं से गर्भगृह में चेन स्केचिंग करती दो महिला चोर को मंदिर कमिटी के सदस्यों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।उक्त चोरी की घटना मंदिर के गर्भगृह में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस उक्त दोनों महिला चोर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंदिर परिसर में भीड़ का लाभ उठाकर चेन स्नैचिंग करने वाली यह महिला गिरोह पहले से सक्रिय थी। त्योहार व विशेष अवसरों पर वारदात को अंजाम देती थी। मंगलवार को जब एक महिला श्रद्धालु से गर्भगृह में चेन काटने का प्रयास किया तो उसने शोर मचाया। वहां तैनात मंदिर कमेटी के पुजारी और सदस्य ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए कुछ संदिग्ध महिलाओं को पकड़ लिया।मौके पर तैनात पुलिस बल ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं के पास से और संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि यह गिरोह अन्य जिलों में भी सक्रिय रहा है। पुलिस इनके आपराधिक रिकॉर्ड की छानबीन कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके साथ कितने और लोग जुड़े हैं। तत्काल सोनबरसा कचहरी पुलिस ने दोनों महिला को गिरफ्तार कर छानबीन में जुट गई है।मंदिर समिति और श्रद्धालुओं ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार