दरोगा पर दिव्यांग से रिश्वत लेने और दुर्व्यवहार का आरोप, डीएम ने जांच के आदेश दिए
जालौन, 15 जुलाई (हि.स.)। जिले के गोहन थाना क्षेत्र के नावर गांव में एक दरोगा पर रिश्वत लेने और दिव्यांग व्यक्ति के साथ गाली-गलौज व धमकाने के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि दरोगा रामवीर सिंह ने एक दिव्यांग से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेकर उसकी गाड़ी क
पीड़ित


जालौन, 15 जुलाई (हि.स.)। जिले के गोहन थाना क्षेत्र के नावर गांव में एक दरोगा पर रिश्वत लेने और दिव्यांग व्यक्ति के साथ गाली-गलौज व धमकाने के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि दरोगा रामवीर सिंह ने एक दिव्यांग से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेकर उसकी गाड़ी का चालान काटा।

पीड़ित दिव्यांग राहुल कुमार मंगलवार को बताया कि वह किसानों की सहमति से बबूल की लकड़ी काटकर ले जा रहा था, लेकिन दरोगा ने उसे रोककर रिश्वत की मांग की। रिश्वत न देने पर दरोगा ने उसे गालियां दीं और धमकाया। इस दौरान हुए गाली-गलौज का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित ने डीएम से शिकायत कर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

डीएम राजेश कुमार पांडे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। अब पुलिस प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम इस घटना की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा