Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 15 जुलाई (हि.स.)।कलेक्टर राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आज मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में विभागीय योजनाओं, जनकल्याणकारी योजनाओं, सहित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने अटल मॉनिटरिंग पोर्टल की समीक्षा कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले की रैंकिंग को बेहतर करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी नियमित रूप से सतत् निगरानी रखते हुए प्रगति लाएं। जहां लक्ष्य से पीछे है, वहां संबंधित अधिकारी त्वरित कार्ययोजना बनाकर सुधार करें। कलेक्टर ने कहा कि पोर्टल पर दर्ज प्रगति के आधार पर ही राज्य स्तर पर जिलों की रैंकिंग तय की जाती है। इसलिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि पोर्टल में डाटा की शुद्धता, समयबद्ध प्रविष्टि को प्राथमिकता दें, ताकि शासन की मंशा अनुरूप योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने राजस्व प्रकरणों नामांतरण, अविवादित खाता विभाजन, सीमांकन, डायवर्सन तथा अभिलेख दुरुस्तीकरण सहित राजस्व कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एग्रीस्टेक परियोजना के अंतर्गत किए जाने वाले डिजिटल फसल सर्वेक्षण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सर्वेक्षण कार्य शुरू किया जाना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम स्तर पर डिजिटल फसल आंकड़ों के सत्यापन एवं प्रविष्टि का कार्य पूरी तत्परता से किया जाए।
कलेक्टर कटारा ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा करते हुए प्रगति, निर्माणाधीन आवासों की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो आवास निर्माणाधीन हैं उनका नियमित फॉलोअप किया जाए और उन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाए साथ ही उन्होंने जनपद सीईओ को आवास निर्माण में विशेष ध्यान देने एवं जमीनी स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा।
कलेक्टर कटारा ने पोषण पुनर्वास केंद्र के संचालन की जानकारी लेते हुए सीएमएचओ एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि एनआरसी में बच्चों की भर्ती, चिकित्सकीय देखरेख, पोषण युक्त आहार सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन की स्थिति की भी जानकारी ली।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग से जिले में मौसमी बीमारियों की स्थिति, डायरिया, टायफाइड, वायरल बुखार आदि की जानकारी ली। उन्होंने जांच, पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या तथा उपचार व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु में जलजनित और संक्रामक रोगों का प्रकोप बढ़ता है, इसलिए स्वास्थ्य अमला पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें।
समय-सीमा की बैठक पश्चात् कलेक्टर राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक संपन्न की गई। जिसमें कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर आर. एस. लाल, सर्व अनुविभागीय अधिकारी, सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय