बलरामपुर : सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा
बलरामपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनी निकुंज की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आज मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में जिले में खाद की उपलब्धता एवं वितरण, स्कूलों में बच्चों के प्रवेश एवं ज
जिला पंचायत अध्यक्ष।


बलरामपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनी निकुंज की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आज मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में जिले में खाद की उपलब्धता एवं वितरण, स्कूलों में बच्चों के प्रवेश एवं जर्जर स्कूलों की मरम्मत, पेयजल, वन अधिकार पत्र सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।

सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनी निकुंज ने जिले में खाद की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस वर्ष वर्षा अच्छी हो रही है और हमारे किसान भाई पूरी लगन से खेती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए उन्हें समय पर खाद उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। समय पर खाद मिलने से उनकी फसल की पैदावार अच्छी होगी। उन्होंने समितिवार खाद की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी किसानों को समय पर खाद मिले। निकुंज ने स्कूलों में बच्चों के प्रवेश की जानकारी लेते हुए सभी बच्चों का शत्-प्रतिशत प्रवेश कराने सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने जर्जर स्कूलों की जानकारी लेते हुए मरम्मत योग्य स्कूलों की तत्काल मरम्मत करने को कहा। उन्होंने सभी विकासखण्डों में सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी की कमी को देखते हुए डीएमएफ मद से नियुक्त हुए सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों की पदस्थापना विकासखण्डों में करने के निर्देश दिये।

जिला पंचायत अध्यक्ष निकुंज ने मौसमी बीमारी के दृष्टिगत ग्रामवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने घरों में स्वच्छ पानी सप्लाई की जानकारी लेते हुए पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा साथ ही खराब हैण्डपम्प को तत्काल सुधारने के निर्देश दिये। बैठक में वन विभाग की समीक्षा में वन अधिकार पत्र के तहत वितरित पट्टे को वन विभाग के नक्शे में भी दुरूस्त करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव, सभापति मुंशीराम, जिला पंचायत सदस्य सिद्धनाथ पैकरा, सहित अन्य सदस्यगण व जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय