दलमा शिव मंदिर प्रवेश शुल्क सनातन संस्कृति पर हमले जैसा : मंच
पश्चिम सिंहभूम, 15 जुलाई (हि.स.)। श्रावण माह में दलमा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में वन विभाग की ओर से लगाए गए प्रवेश शुल्क के खिलाफ मंगलवार को हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य जय गिरि गोस्वामी ने इस फैसले को सनातन संस्कृति पर हमला बताया।
दलमा में इंट्री रेट मामला


शिव मंदिर में पूजा करने के इंट्री रेट


पश्चिम सिंहभूम, 15 जुलाई (हि.स.)। श्रावण माह में दलमा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में वन विभाग की ओर से लगाए गए प्रवेश शुल्क के खिलाफ मंगलवार को हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य जय गिरि गोस्वामी ने इस फैसले को सनातन संस्कृति पर हमला बताया।

उन्‍होंने कहा कि श्रावण माह में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने से कोई नहीं रोक सकता। यह किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

महावीर संघ चाईबासा के संरक्षक दीपक कुमार गुप्ता ने भी इस निर्णय पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सरकार विकास योजनाओं के प्रचार में व्यस्त है लेकिन भक्तों पर कर थोपना दुर्भाग्यपूर्ण है। क्या अब अपने ही मंदिर में पूजा के लिए भी कर देना होगा।

इधर, भाजपा के पिछड़ा जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हेमन्त कुमार केशरी ने सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए वन विभाग की इस वसूली को तत्काल बंद कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि दलमा पहाड़ पर स्थित मंदिर में कोल्हान सहित पूरे झारखंड से हजारों श्रद्धालु श्रावण में दर्शन को पहुंचते हैं और यह निर्णय हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाता है। केशरी ने इसे तुगलकी फरमान और जजिया कर बताते हुए चेतावनी दी कि यदि यह वसूली तुरंत बंद नहीं की गई तो भाजपा आंदोलन करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से संबंधित अधिकारी का तबादला करने की भी मांग की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक