सर्पदंश से विवाहिता की मौत, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
नवादा,15 जुलाई (हि.स.)।नवादा जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित महसई मोहल्ले में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका हसीना परवीन है। परिजन ने ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। दूसरी ओर ससुराल वालों का कहना ह
मिला कि तस्वीर


नवादा,15 जुलाई (हि.स.)।नवादा जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित महसई मोहल्ले में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका हसीना परवीन है। परिजन ने ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है।

दूसरी ओर ससुराल वालों का कहना है कि सर्पदंश से मौत हुई है। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

बताया जाता है कि मृतका हसीना प्रवीण की शादी 15 वर्ष पूर्व गया जी जिले के मोरंगा गांव के मो. आसिफ के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसका दिल साली पर आने के कारण प्रताड़ित करना आरंभ कर दिया तथा साली के साथ फरार हो गया।

इस बीच बच्चे भी पैदा हुए। मृतका ससुराल के बजाय नैहर में रहने लगी। सोमवार देर रात पति आया तथा गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया।

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन