Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कांकेर, 15 जुलाई (हि.स.)। जिले के सिटी काेतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत शहर में अवैध रूप से महुआ शराब बेच रहे एक युवक अखिलेश कुमार शर्मा उम्र 27 वर्ष वर्ष निवासी अघननगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब एवं 300 रुपये नकद बरामद की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 जुलाई को अघननगर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई। कांकेर थाना से सहायक उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दबिश दी। घेराबंदी के दौरान कई संदिग्ध भाग निकले, लेकिन एक युवक को मौके पर पकड़ा गया। पकड़े गए युवक की पहचान अखिलेश कुमार शर्मा उम्र 27 वर्ष वर्ष निवासी अघननगर, कांकेर के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर उसके पास से दो पांच-पांच लीटर जरीकेन एवं एक दो लीटर की थम्सअप बोतल में कुल 12 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। साथ ही मौके से 300 रुपये नकद जब्त किए गए, जो शराब बिक्री से संबंधित बताई गई। पुलिस ने मौके पर ही शराब जब्ती का पंचनामा तैयार कर आरोपित को गिरफ़्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे