यात्रियों से छिनतई करने का आरोपित गिरफ्तार
पूर्वी सिंहभूम, 15 जुलाई (हि.स.)। यात्री ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों से मोबाइल छीनकर ट्रेन से कूद जाने वाला आरोपित आखिरकार टाटानगर रेल पुलिस के हत्थे मंगलवार को चढ़ गया। गिरफ्तार आरोपित का नाम प्रकाश दास उर्फ दिग्गी है। पुलिस पूछताछ में खुलासा ह
ट्रेन में छिनताई करने वाला गिरफ्तार


पूर्वी सिंहभूम, 15 जुलाई (हि.स.)। यात्री ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों से मोबाइल छीनकर ट्रेन से कूद जाने वाला आरोपित आखिरकार टाटानगर रेल पुलिस के हत्थे मंगलवार को चढ़ गया। गिरफ्तार आरोपित का नाम प्रकाश दास उर्फ दिग्गी है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसके खिलाफ टाटानगर रेल थाने में ही सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।

आरपीएफ और चक्रधरपुर मंडल की उड़नदस्ता टीम ने उसे मंगलवार को आदित्यपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से पुलिस ने एक चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है। जांच में सामने आया कि वह ट्रेनों में यात्रा करने के दौरान यात्रियों का मोबाइल छीनकर चलती ट्रेन से कूद जाता था और इस तरह कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और उससे संबं‍धित अन्‍य मामलों की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक