नक्सलियों ने मोबाइल टावर काे किया आग के हवाले
नारायणपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने बीती देर रात, छोटे डोंगर थाना क्षेत्र से महज़ 6 किलोमीटर दूर स्थित मढ़ोनार गांव में एक मोबाइल टावर में आग लगा दी, जिससे टावर का जनरेटर जलकर खाक हो गया। हालांकि विद्युत आपूर्त
नक्सलियों ने मोबाइल टावर काे आग के हवाले किया


नारायणपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने बीती देर रात, छोटे डोंगर थाना क्षेत्र से महज़ 6 किलोमीटर दूर स्थित मढ़ोनार गांव में एक मोबाइल टावर में आग लगा दी, जिससे टावर का जनरेटर जलकर खाक हो गया। हालांकि विद्युत आपूर्ति चालू रहने के कारण टावर कार्यरत है।

नक्सलियों द्वारा टावर को निशाना बनाना, उनकी सोची-समझी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की संचार व्यवस्था को बाधित करना और स्थानीय लोगों में डर फैलाना है ताकि वे सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों से कटे रहें। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और नक्सलियों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके में पुलिस बल और आईटीबीपी के जवानाें के द्वारा सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे