Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मथुरा, 15 जुलाई (हि.स.)। थाना राया क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार सुबह गांव धर्मपुरा पर एक स्कूल की बस सड़क किनारे गड्ढे में धँस गई। 10 से अधिक स्कूली बच्चे सवार थे। बस के गड्ढे में जाते देख बच्चों की चीख़ पुकार मच गई। ग़नीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सुरक्षित निकाला।
कारब के एसबीएस स्कूल की बस बच्चों को लेने के लिए गाँव धर्मपुरा जा रही थी। बस में करीब एक दर्जन बच्चे सवार थे। सुबह क़रीब 9 बजे के करीब बल्देव मार्ग से गाँव धर्मपुरा को जाने वाली सड़क पर गड्डे में बस अनियन्त्रित होकर फंस गई। यह देख ग्रामीण व बच्चों के परिजन मौके पर पहुँच गये। बस से स्कूल के बच्चों काे सुरक्षित निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को गड्ढे से बाहर किया।
गांव धर्मपुरा के रहने वाले प्रमोद शर्मा ने बताया कि यह सड़क हाल ही में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बनाई गई। सड़क में गड्ढा होने से यह बस अनियन्त्रित हुई है। और पलटने से बच गई। बड़ा हादसा हो सकता था।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार