जमीन कारोबारी की मौत ,सड़क जाम
हजारीबाग, 15 जुलाई (हि.स.)। हजारीबाग के जबरा निवासी जमीन कारोबारी प्रदीप प्रसाद की रांची स्थित रिम्स अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने शव के साथ कोर्रा चौक को जाम कर दिया। उल्लेखनीय हो कि गत छह जुलाई की रात क
सड़क जाम करते लोग


हजारीबाग, 15 जुलाई (हि.स.)। हजारीबाग के जबरा निवासी जमीन कारोबारी प्रदीप प्रसाद की रांची स्थित रिम्स अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने शव के साथ कोर्रा चौक को जाम कर दिया।

उल्लेखनीय हो कि गत छह जुलाई की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रदीप को फोन कर बाहर बुलाया था। कुछ समय बाद वह गंभीर रूप से घायल मिले। उनका मोबाइल फोन भी गायब था। परिजनों का कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश थी। उनका मानना है कि जमीन कारोबार के विवाद में प्रदीप की हत्या की गई। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जांच में लापरवाही बरती गई। आज तक मुख्य आराेपित पकड़े नहीं गए हैं। प्रदर्शनकारी पुलिस अधीक्षक के मौके पर आने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक एसपी नहीं आएंगे और आरोपिताें की गिरफ्तारी का आश्वासन नहीं मिलेगा, प्रदर्शन जारी रहेगा।कोर्रा चौक पर भारी पुलिस बल तैनात है। थाना प्रभारी स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। स्थानीय लोग न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार