Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काेंड़ागांव, 15 जुलाई (हि.स.)। जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के शेष उठाव को लेकर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना एवं पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार ने मंगलवर को कोंडागांव स्थित धान संग्रहण केंद्र का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने धान उठाव की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संग्रहण केंद्र कोंडागांव और जोबा में अब तक उठाए गए एवं शेष धान की मात्रा की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि बारिश के इस मौसम में धान को सुरक्षित रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही, उठाव कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए ट्रांसपोर्ट व्यवस्था, श्रमिक उपलब्धता और गोदाम मार्गों की स्थिति पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। कलेक्टर ने खाद्य विभाग और मार्कफेड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष धान के उठाव के लिए समन्वित एवं समयबद्ध कार्य योजना बनाकर उसे तत्काल क्रियान्वित करें। उन्होंने यह भी कहा कि बारिश के कारण किसी भी प्रकार की क्षति से बचने के लिए तिरपाल आदि की समुचित व्यवस्था की जाए।
जिला विपणन अधिकारी (डीएमओ) सतीश नानवरे ने बताया कि वर्तमान में कोंडागांव धान संग्रहण केंद्र में 5150 मीट्रिक टन एवं जोबा संग्रहण केंद्र में 49349 मीट्रिक टन धान का उठाव शेष है, जिसके लिए प्रक्रिया जारी है। निरीक्षण के समय खाद्य अधिकारी नवीन श्रीवास्तव उपस्थित थे। अधिकारियों ने धान संग्रहण केंद्र के परिसर एवं आस-पास की साफ-सफाई, सुरक्षा, परिवहन मार्गों की स्थिति और कर्मचारियों की उपलब्धता की भी जानकारी ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे