Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 15 जुलाई (हि.स.)।साइबर अपराध कर लाखों का चूना लगाने वाले 4 साइबर अपराधियों को गया पुलिस ने मंगलवार को नवादा के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के निकट से गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों ने स्वीकार किया है कि उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले अयोध्या, बिहार के नवादा, नालंदा, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर ,झारखंड के कोडरमा ,रांची आदि कई जगहों पर साइबर ठगी का काम करके लाखों रुपए का चूना लगा चुके है ।
गया में साइबर ठगी कर ये सभी अपराधी भाग कर नवादा पहुंचे। इसी बीच गया डीआईयू की टीम ने वैज्ञानिक जांच के आधार पर सभी चार अपराधियों को नवादा पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों ने 50 लाख रुपए से ज्यादा ठगी की बात स्वीकार की है।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सही तरीके से जांच की जाए, तो इन अपराधियों द्वारा करोड़ों रुपए की ठगी समाज के भोले भाले नागरिकों से की गई ।हर बैंक के निकट खड़ा रहकर एटीएम में हेरा फेरी कर इन अपराधियों ने रुपए की कमाई अवैध तरीके से की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन