Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 15 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक मंगलवार को हुई,जिसमें नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,सशक्त स्थायी समिति सदस्य मो.इस्लाम,मनोज सिंह,गणेश गुप्ता,प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण सिंह उर्फ कुंदन सिंह ने भाग लिया।
बैठक में गत बैठक की संपुष्टि के बाद वार्ड संख्या 4,16,18,23 एवं 24 के पार्षद के द्वारा वार्ड में निहित कार्य को लेकर चर्चा की गई।जिसके बाद प्रभारी नाजीर के द्वारा विलंब से दिए गए विपत्र पर चर्चा करते हुए उनके अनुमोदन को लेकर चार सदस्यीय कमिटी के द्वारा जांच कराए जाने का निर्णय लिया गया।वहीं संविदाकर्मियों के मानदेय बढ़ोतरी को लेकर बैठक में दस फीसदी की राशि मानदेय में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुहर्रम पर्व पर स्ट्रीट हेतु खरीदे गए होल्डर,बल्ब एवं तार की घटोत्तर को स्वीकृत किया गया।वहीं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता की ओर से कोठीहाट चौक से सदर रोड भाया दीनदयाल चौक, छुवापट्टी,धर्मशाला पथ का हस्तानांतरण के मामले पर दिए गए पत्र पर चर्चा की गई।
बैठक उपरांत मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया कि छह एजेंडों को लेकर बैठक बुलाई गई थी और सभी छह एजेंडे पर चर्चा उपरांत उसे पारित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर