Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय ने अग्निवीर भर्ती व खेलकूद गतिविधियों में सम्मिलित बीए अंतिम वर्ष, बीएससी अंतिम वर्ष और बीएससी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 22 जुलाई से आयोजित करने की घोषणा की है। ये परीक्षाएं जोधपुर मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्रों पर ही करवाई जाएगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. जीएस शेखावत ने बताया कि जोधपुर संभाग के जोधपुर, फलोदी, पाली, जालोर, सांचौर, बाड़मेर, बालोतरा व जैसलमेर जिलों के संबंधित महाविद्यालयों के वे परीक्षार्थी जिन्होंने निर्धारित तिथि तक परीक्षा अनुभाग में आवेदन जमा करवाया था, वे इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि समय-सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा प्रवेश-पत्र नियत समय पर जारी कर दिए जाएंगे।
फार्मेसी की काउंसलिंग 22 व 23 को
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग की ओर से अस्थाई वरीयता सूची जारी कर दी गई है। विभागाध्यक्ष प्रो. आरसी मीणा ने बताया कि डी.फार्मेसी की काउंसलिंग 22 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से और बी.फार्मेसी की काउंसलिंग 23 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से आयोजित होगी। जारी अस्थाई सूची के विद्यार्थियों से संबंधित कोई आपत्ति है तो उन आपत्तियों को दर्ज करवा सकेंगे। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 16 जुलाई है। बाइस जुलाई को डी.फार्मेसी के विद्यार्थियों की और 23 जुलाई को बी.फार्मेसी की काउंसलिंग होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश