साहू समाज में चंदा घोटाले का आरोप, उपायुक्त से कार्रवाई की मांग
पूर्वी सिंहभूम, 15 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ने उपायुक्त को पत्र लिखकर मनोज गुप्ता पर मंगलवार को समाज की छवि धूमिल करने और आर्थिक घोटाले का गंभीर आरोप लगाया है। महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश साहू ने बताया कि 2020 के चुनाव में मनोज
साहू समाज में चंदा घोटाले के संबंध में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने पहुंचे समाज के लोग


पूर्वी सिंहभूम, 15 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ने उपायुक्त को पत्र लिखकर मनोज गुप्ता पर मंगलवार को समाज की छवि धूमिल करने और आर्थिक घोटाले का गंभीर आरोप लगाया है।

महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश साहू ने बताया कि 2020 के चुनाव में मनोज गुप्ता महासचिव निर्वाचित हुए थे। कार्यकाल के दौरान उन्होंने समाज के आर्थिक सहयोग और चंदे का पूरा हिसाब अपने पास रखा और डेढ़ वर्ष बाद बिना हिसाब दिए पद से इस्तीफा दे दिया। समाज के लगातार अनुरोध के बाद भी उन्होंने केवल 10 हजार रुपये बचत की बात कही, लेकिन आज तक वह राशि समाज को वापस नहीं की। पत्र में आरोप है कि मनोज गुप्ता ने समाज के कई लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी और अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष समाज पर झूठे आरोप लगाए।

साथ ही, उन्होंने जीने राष्ट्रीय तेली साह महासंगठन नाम से अलग संगठन बनाकर होली मिलन जैसे आयोजनों के नाम पर 20 से 25 लाख रुपये का चंदा वसूला, जिसका कोई लेखा-जोखा समाज को नहीं दिया गया।

महासभा ने कहा कि मनोज गुप्ता पहले भी धोखाधड़ी, गबन और जेल जैसी गंभीर घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। महासभा ने उपायुक्त से मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर चंदे की राशि लौटाने, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और समाज की गरिमा बचाने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक