बादुलिया जंगल में तीन हाथी भ्रमण करते दिखे, दहशत
कोडरमा, 15 जुलाई (हि.स.)। जयनगर प्रखंड के तेतरौन पंचायत अंतर्गत ग्राम बादुलिया जंगल (परसोंन) में तीन हाथियों के झुंड को मंगलवार को देखा गया। हाथियों के आने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। इसकी सूचना जिप सदस्य केदारनाथ यादव ने वन विभाग के रेंजर रविं
Elephant


कोडरमा, 15 जुलाई (हि.स.)। जयनगर प्रखंड के तेतरौन पंचायत अंतर्गत ग्राम बादुलिया जंगल (परसोंन) में तीन हाथियों के झुंड को मंगलवार को देखा गया। हाथियों के आने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। इसकी सूचना जिप सदस्य केदारनाथ यादव ने वन विभाग के रेंजर रविंद्र कुमार सिंह को दी। लेकिन अब तक विभाग का कोई पदाधिकारी वहां नहीं पहुंचा। जिप सदस्य ने कहा कि बारिश हो रही है और किसान खेतों में काम कर रहे हैं। ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना होने की पूरी आशंका है। उन्होंने बताया कि हाथी की सूचना जयनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार को मोबाइल से दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम स्थल पर नहीं पहुंची थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर