Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 15 जुलाई (हि.स.)। दलमा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्रावण माह के दौरान दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से वन विभाग की ओर से प्रवेश शुल्क वसूले जाने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। मामले में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने जमशेदपुर सर्किट हाउस में दलमा और जमशेदपुर के डीएफओ सबा आलम अंसारी के साथ बैठक की। बैठक में विधायक ने पूरे मामले की जानकारी ली।
मौकेे पर डीएफओ ने बताया कि यह शुल्क पहले से लिया जा रहा है।
इसके बाद विधायक मंगल कालिंदी ने डीएफओ को निर्देश दिया कि दलमा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन के लिए पैदल आने वाले श्रद्धालुओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाए। उन्होंने घोषणा किया कि पैदल श्रद्धालुओं से वसूली जाने वाली पूरी राशि का भुगतान वे स्वयं अपने वेतन मद से करेंगे। उन्होंने डीएफओ को कहा कि इस निर्णय की सूचना तत्काल सभी संबंधित अधिकारियों को दे दी जाए और तत्काल से ही इसे लागू किया जाए।
विधायक ने यह भी कहा कि शुल्क की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए वे जल्द ही विभागीय मंत्री से मुलाकात करेंगे और इस विषय को विधानसभा पटल पर भी गंभीरता से उठाएंगे। ताकि श्रद्धालुओं की आस्था पर किसी तरह का आर्थिक बोझ न पड़े।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक