Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 15 जुलाई (हि.स.) । शहर के विहारमान नगला इलाके में मंगलवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीलिंग की बहुमूल्य जमीन से अतिक्रमण हटाकर दोबारा सरकारी कब्जा स्थापित किया। करीब 759.41 वर्ग मीटर भूमि को मुक्त कराया गया, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, गाटा संख्या 479 के अंतर्गत कुल 1540 वर्ग मीटर भूमि में से 759.41 वर्ग मीटर जमीन को पूर्व में सीलिंग के तहत अधिशेष घोषित कर बीडीए को हस्तांतरित किया गया था। लेकिन इस भूमि पर विगत कई वर्षों से एक स्थानीय व्यक्ति अखिल अग्रवाल का अवैध कब्जा बना हुआ था।
पिछले कुछ दिनों से बीडीए और तहसील की संयुक्त टीम इस भूमि की पैमाइश और सर्वेक्षण में जुटी थी। मंगलवार को सर्वे पूरा होने के बाद नायब तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाकर जमीन को पुनः सरकारी कब्जे में ले लिया।
बीडीए के संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से नियमानुसार की गई है और अब इस जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण या उपयोग नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ इसी तरह कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से इलाके में हड़कम्प मच गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने इस कदम की खुले दिल से सराहना की है। लोगों का कहना है कि इससे अवैध कब्जाधारियों को सख्त संदेश गया है कि अब बख्शा नहीं जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार