Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 13 जुलाई (हि.स.)। सिरमौर जिले के हरिपुरधार क्षेत्र में शनिवार बीती रात एक बड़ा भूस्खलन हुआ। यह घटना जिला शिमला को जोड़ने वाली हरिपुरधार–कुपवी सड़क पर घटी, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।
भूस्खलन के चलते सड़क किनारे खड़े दो वाहन पूरी तरह से मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गनीमत यह रही कि हादसा रात के समय हुआ, जब मार्ग पर वाहनों की आवाजाही कम थी अन्यथा कोई बड़ी जनहानि भी हो सकती थी।भूस्खलन के बाद यह मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है, जिससे आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं लैंडस्लाइड से जल शक्ति विभाग के कार्यालय पर भी खतरा मंडराने लगा है। मलबा कार्यालय की ओर बढ़ने से इसकी सुरक्षा दीवार ढह गई है और अब भवन की नींव भी जोखिम में है।
स्थानीय प्रशासन ने मलबा हटाने के लिए मशीनरी मौके पर भेज दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर