Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--त्रिशला फाउंडेशन ने निर्माणाधीन सीपी गॉव में किया वृक्षारोपणप्रयागराज, 13 जुलाई (हि.स.)। सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों के पुनर्वास के लिए समर्पित त्रिशला फाउंडेशन द्वारा ग्राम सराय बाहर, सोरांव में निर्माणाधीन ‘सीपी गॉव’ में रविवार को वृहद वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल चिकित्सकीय सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि हम अपने बच्चों को एक सम्पूर्ण, स्वावलम्बी और प्राकृतिक परिवेश देना चाहते हैं। वृक्षारोपण इसी दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल न केवल पर्यावरण की दृष्टि से सराहनीय है, बल्कि आगामी सीपी गॉव के बच्चों के लिए एक हरित, स्वच्छ और प्राकृतिक वातावरण की नींव भी रखेगी।
वहीं, संस्था की सचिव डॉ वारिदमाला जैन ने कहा त्रिशला फाउंडेशन द्वारा किया गया यह प्रयास न केवल स्थानीय समाज को प्रेरित करेगा, बल्कि विशेष तौर से बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में भी सहायक सिद्व होगा। दोनों ने स्वयं अपने हाथों से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं हरित विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया।
कार्यक्रम में त्रिशला फाउंडेशन से जुड़े सभी वरिष्ठ थेरेपिस्ट, कर्मचारियों एवं सहयोगियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का रोपण किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र