ठेकेदार की उदासीनता से अधर में लटकी जल जीवन मिशन योजना
बिजनौर, 13 जुलाई (हि.स.) | नांगल सोती के समीप ग्राम शहजादपुर मैं शासन की ओर से जल मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है, जो कई वर्ष से अधर में लटका हुआ है | सरकार द्वारा हर गांव में शुद्ध पेयजल देने की बात कही जा रही है, लेकिन अधिकारियो
निर्माण की बांट जोहती अधूरी पड़ी टंकी


बिजनौर, 13 जुलाई (हि.स.) | नांगल सोती के समीप ग्राम शहजादपुर मैं शासन की ओर से जल मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है, जो कई वर्ष से अधर में लटका हुआ है | सरकार द्वारा हर गांव में शुद्ध पेयजल देने की बात कही जा रही है, लेकिन अधिकारियों की मनमानी के कारण दर्जनों गांव पानी की टंकी का निर्माण और पाइपलाइन बिछाने का कार्य नहीं होने के कारण पेयजल से वंचित है |

आधा अधूरा पानी की टंकी का निर्माण शासन के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन कार्य अधिकतर गांवों में शासन की मंशानुरूप सफल नहीं हो पा रहा है। इसके लिए अधिकारी और ठेकेदार की लापरवाही मानी जा रही है। ऐसी हालत ग्राम पंचायत शहजादपुर की है, जहां पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है, लाइन बिछाने का कार्य भी आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। आक्रोशित ग्रामीण विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। पर कोई सुनवाई नहीं की गई। ग्राम प्रधान पति अर्पण अहलावत, संजय कुमार ,विपिन कुमार ,चंद्रपाल सिंह व शाहिद सहित तमाम लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है।

वही, इस मामले में जल जीवन मिशन के सीनियर जीएम विजेंद्र सिंह कौशिक का कहना है कि मौके पर टीम भेजी जायेगी। जांच कार्रवाई कर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा |

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र