Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 13 जुलाई (हि.स.)। मंडी जिला के गोहर उपमंडल और सराज विधानसभा सभा की अंतिम जुड़ती दुर्गम सीमा पर सशस्त्र सीमा बल के सदस्यों ने राहत सामग्री पहुंचाई। राहत दल के सदस्यों में शामिल उप निरीक्षक पीतांबर लाल, उपनिरीक्षक नंद लाल और हेड कांस्टेबल ताराचंद कई किलोमीटर पैदल चल कर आपदा ग्रस्त लोगों तक निस्वार्थ मदद पहुंचा रहे है।
मंडी जिला के सराज और नाचन विधानसभा क्षेत्र के इन दुर्गम पंचायतों का दौरा कर असल हकदारों की पहचान स्थानीय अभिकरण से करवा दल द्वारा आज कानूनगो गोहर उपमंडल कृष्ण चंद की अगुआई में 12 परिवारों को मदद पहुंचाई। सराज के बाड़ा, सरोआ, थरजून पटवार वृत एवम् नाचन विधानसभा क्षेत्र के बागा, पंग्लयूर गांव को मिलाकर इन इलाकों में 14 लोग बाढ़ में बह गए थे। जिनमें से सात लोगों की डेड बॉडी प्राप्त हो चुकी है, लेकिन अभी भी सात लोगों की खोजबीन जारी है। प्रशासन के मुताबिक तीस घरों का नामों निशान मिट चुका है, जबकि 26 घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। 47 गाय, 55 बकरियां, 64 भैंसे और दो घोड़े लापता है। गांव के 34 घराट इस आपदा में नष्ट हो चुके हैं। इस मौके पर नरेश कुमार, राजेंद्र कुमार, कुलदीप शर्मा, संजय कुमार और गायत्री देवी सहित दर्जन लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा