सरयू नदी में मिला किशोरी का शव, दुष्कर्म और हत्या की आशंका
जांच में जुटी पुलिस, बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र का मामला
फोटो


बाराबंकी, 13 जुलाई (हि.स.)। बाराबंकी में सरयू नदी किनारे स्थित नाले में एक अज्ञात किशोरी का शव मिला है। सुबह में खेत की ओर जा रहे ग्रामीणों ने झाड़ियों के बीच शव को देखा तो हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह पूरा मामला टिकैतनगर थाना क्षेत्र के गोबरहा गांव के पास का है। मौके पर टिकैतनगर कोतवाल अपने पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे। उन्होंने फॉरेंसिक टीम को भी बुलवाया। शव की स्थिति को देखते हुए दुष्कर्म और हत्या की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक शव करीब 3-4 दिन पुराना है। किशोरी की पहचान के लिए आसपास के गांवों में सूचना भेजी गई है। लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। शव करीब 3-4 दिन पुराना है। किशोरी की पहचान के लिए आसपास के गांवों में सूचना भेजी गई है। लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। कोतवाल रत्नेश पांडेय ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी