Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 13 जुलाई (हि.स.)। शिवसेना शिंदे गुट की एक बैठक रविवार को गैलेक्सी बैंक्विट हॉल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने बताया कि संभल जिले के हरिहर मंदिर में भगवान शिवशंकर के जलाभिषेक के लिए पश्चिम यूपी के सभी शिवसेना शिंदे
गुट के पदाधिकारी 27 जुलाई को जिला कार्यालय से कूच करेंगे।
जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने आगे बताया कि शिवसेना राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी संभल कूच करेंगे। भगवान शिव शंकर का जलाभिषेक करने के लिए देवनगरी हरिद्वार से 24 जुलाई को जल लाने का कार्यक्रम प्रदेश प्रमुख की ओर से आयोजित किया गया है।
जिला प्रमुख के अनुसार शिवसेना लगभग 25 सालों से हरिहर मंदिर को मुक्त करवाने के लिए प्रयासरत है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की हठधर्मिता एवं प्रशासन के गलत रवैया के कारण शिवसैनिकों को महानगर मुरादाबाद में ही रोक लिया जाता है। राज्य सचिव रामप्रसाद प्रजापति ने बताया कि 21 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र में शिवसेना का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में शिवसेना सांसदों से भेंट करेगा व इस मुद्दे को लोकसभा में उठाने का निवेदन करेगा।
शिवसेना मंडल प्रमुख नितिन वर्मा ने बताया कि संपूर्ण मुरादाबाद मंडल से लगभग 1000 शिव सैनिक इस बार संभल कूच करेंगे इसकी रणनीति तैयार की गई है। महानगर प्रमुख मनोज कुमार ने बताया कि संभल स्थित हरिहर मंदिर में भगवान शिवशंकर के जलाभिषेक के लिए हरिद्वार से जल लाने की तैयारी की गई है। महानगर से लगभग 500 शिव सैनिक इस बार संभल कूच करेंगे।
बैठक का संचालन शिवसेना बाबा कुशल सिंह ने किया।बैठक में मुख्य रूप से जिला उप प्रमुख राकेश कुमार प्रजापति, कपिल कुमार, पुष्पा सिरोही, ओम प्रकाश सैनी, प्रमोद सागर, जिला वरिष्ठ प्रमुख विनोद कुमार सिरोही, तिलक सैनी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल