कांग्रेस ने असम में वोटर लिस्ट साज़िश का लगाया आरोप
गुवाहाटी, 13 जुलाई (हि.स.)। राजीव भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एआईसीसी मीडिया संयोजक चरण सिंह सापरा और पूर्व सांसद रिपुन बोरा ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा असम में महाराष्ट्र और बिहार जैसी साजिश रच रही है ताकि 2026 वि
राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एआईसीसी मीडिया संयोजक चरण सिंह सापरा और पूर्व सांसद रिपुन बोरा।


गुवाहाटी, 13 जुलाई (हि.स.)। राजीव भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एआईसीसी मीडिया संयोजक चरण सिंह सापरा और पूर्व सांसद रिपुन बोरा ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा असम में महाराष्ट्र और बिहार जैसी साजिश रच रही है ताकि 2026 विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस समर्थकों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकें।

रिपुन बोरा ने कहा कि चुनाव आयोग अब भाजपा का हथकंडा बन चुका है और वह निष्पक्ष संस्था न रहकर सत्ता पक्ष का हिस्सा बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘सघन पुनरीक्षण’ के नाम पर विपक्षी मतदाताओं को सूची से बाहर किया जा रहा है।

चरण सिंह सापरा ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह ही संवादहीन रवैया अपना रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि बिना स्टेकहोल्डरों से सलाह लिए इतने बड़े स्तर पर नाम हटाने की प्रक्रिया क्यों शुरू की गई?

कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि असम में डी-वोटर और विदेशी बताकर कांग्रेस समर्थकों को मतदान से वंचित किया जा रहा है। साथ ही फॉर्म-7 का दुरुपयोग कर नाम हटाने की साजिश की जा रही है।

इन परिस्थितियों में कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर पर एजेंटों को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है और चुनाव आयोग से भाजपा के इशारे पर काम न करने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश