कलाइन थाना परिसर में फंदे से लटका मिला पुलिसकर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस
कछार (असम), 13 जुलाई (हि.स.)। असम के कछार ज़िले के कलाइन थाना परिसर में एक पुलिसकर्मी का शव फंदे से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान यूबी नायक अलीम उद्दीन के रूप में हुई है, जो कालाइन थाने में तैनात थे। जानकारी के अनुसार, शनिवार रात ड्य
कलाइन थाना परिसर में फंदे से लटका मिला पुलिसकर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस


कछार (असम), 13 जुलाई (हि.स.)। असम के कछार ज़िले के कलाइन थाना परिसर में एक पुलिसकर्मी का शव फंदे से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान यूबी नायक अलीम उद्दीन के रूप में हुई है, जो कालाइन थाने में तैनात थे।

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात ड्यूटी खत्म करने के बाद अलीम उद्दीन अपने कमरे में सोने चले गए थे। लेकिन रविवार सुबह जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला, तो उनके सहयोगियों को शक हुआ। पहले उन्हें आवाज दी गई, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला, तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर उन्हें फंदे से लटका हुआ पाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही सर्कल अधिकारी रॉबर्ट टोल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र बोरा मौके पर पहुंचे। उनकी उपस्थिति में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिलचर भेजा गया।

घटना को लेकर कलाइन थाना परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती अनुमान आत्महत्या का है, लेकिन पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश