Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 13 जुलाई (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) अपने ग्राहकों की सेवा करने और अंतिम उपयोगकर्ताओं तक आवश्यक वस्तुओं की शीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे अथक प्रयास कर रहा है। जून, 2025 के दौरान, इस जोन ने सफलतापूर्वक 0.968 मिलियन टन (एमटी) लोडिंग किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना में 9.6 प्रतिशत अधिक है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कपिंजल किशोर शर्मा ने रविवार को बताया है कि जून 2025 में, कई वस्तुओं की माल लोडिंग और ढुलाई में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। सीमेंट लोडिंग में 53.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि कोयला लोडिंग में 37.5 प्रतिशत, उर्वरक लोडिंग में 9.1 प्रतिशत, पेट्रोलियम, ऑयल, लुब्रिकेंट्स (पीओएल) लोडिंग में 41.7 प्रतिशत, कंटेनर लोडिंग में 11.1 प्रतिशत और अन्य वस्तुओं की लोडिंग में 36.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त, अन्य क्षेत्रों में जैसे स्टोन चिप्स में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 275 प्रतिशत तक की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि माल लोडिंग में लगातार वृद्धि इस क्षेत्र में बढ़ती आर्थिक गतिविधि को दर्शाती है। इस बढ़ते रुझान ने न केवल क्षेत्र के आर्थिक परिदृश्य को मजबूत किया है, बल्कि पूसीरे के राजस्व में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आगे बढ़ते हुए, पूसीरे तकनीकी प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका उद्देश्य सेवा विश्वसनीयता और दक्षता को बढ़ाना है, ताकि माल परिवहन में निरंतर वृद्धि सुनिश्चित हो सके।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय