कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति को ठंडे और गर्म का अहसास नहीं हो पाता : डॉ भास्कर अग्रवाल
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चैरिटेबल ट्रस्ट “आओ हाथ बढ़ाएं” ने लगाया कुष्ठ रोग जागरूकता शिविर
कुष्ठ रोग जागरूकता शिविर में मरीज को देखते कुष्ठ परामर्शदाता डॉ भास्कर अग्रवाल।


मुरादाबाद, 13 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चैरिटेबल ट्रस्ट “आओ हाथ बढ़ाएं” द्वारा रविवार को कुष्ठ रोग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे जिला चिकित्सालय के कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ भास्कर अग्रवाल ने कुष्ठ रोग से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए इसके लक्षण, बचाव एवं इलाज की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति को ठंडे और गर्म का एहसास नहीं हो पाता है।

डॉ भास्कर अग्रवाल ने आगे बताया कि कई बार उसकी आंख की पलक भी बंद नहीं हो पाती हैं। कुष्ठ रोग के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा त्वचा पर लाल दाग होना, जिसमें संवेदना ना होना ,खुजली ना होना बाल का गिर जाना, पसीना ना आना आदि पांच महत्वपूर्ण लक्षण है जो कुष्ठ रोग की ओर इशारा करते हैं। इसके अतिरिक्त कई बार रोगी के कांन व शरीर के अन्य भागों पर गांठे होना वा शरीर पर दर्द रहित घाव होना इन लक्षणों के साथ भी कुष्ठ रोग व्यक्तियों में दिखाई देता है। शरीर पर पांच तक दाग धब्बे होने पर ऐसे व्यक्ति का इलाज 6 माह चलाया जाता है एवं 5 से अधिक दाग धब्बे होने पर एवं नस प्रभावित होने पर इलाज एक वर्ष तक चलाया जाता है। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत ज कुष्ठ रोग के लिए मुफ्त इलाज ,मुफ्त आपरेशन व विकलांग पेंशन सुविधा भी सरकार द्वारा चलाई जा रही है।

इस अवसर पर आओ हाथ बढ़ाएं ट्रस्ट की अध्यक्ष गीतांजली पांडेय के अलावा राजेश रस्तोगी, निर्मल मेहता, नीता सक्सेना, प्रियंका भटनागर, टोनी धवन, रश्मि सक्सैना, रेखा, रश्मि, बबली शर्मा,मनीषा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल