Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 13 जुलाई (हि.स.)। रूद्राभिषेक आयोजन समिति की बैठक रविवार लाजपत नगर स्थित रामलीला मैदान के सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें 20 जुलाई को होने वाले सामूहिक रूद्राभिषेक सफल बनाने की योजना बनाई गई। रूद्राभिषेक हरिद्वार के गंगाजल, काशी की भस्म, मलय के अष्टगंध चन्दन से आदि विभिन्न पूजन सामग्रियों से किया जाएगा। आयोजन को विशेष बनाने के लिए नर्मदा मैय्या के तट से मंगाए गए स्वयं में प्राण प्रतिष्ठित नर्मदेश्वर शिवलिंग का अभिषेक किया जाएगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए समिति के मुख्य संयोजक श्याम कृष्ण रस्ताेगी ने बताया कि इस वर्ष 21 वांं सामूहिक रूद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन को विशेष बनाने केलिए नर्मदा मैय्या के तट से मंगाए गए स्वयं में प्राण प्रतिष्ठित नर्मदेश्वर शिवलिंग का अभिषेक किया जाएगा। आयोजन में 500 से अधिक परिवार हिस्सा लेंगे। श्याम कृष्ण रस्तौगी ने आगे कहा कि हरिद्वार से गंगा जल, काशी से भस्म, मलय से अष्टगंध चन्दन के साथ साथ दूध दही शहद घी शक्कर भंग बेलपत्र धतूरा फूल, शमीपत्र, कनेर, पुष्प फल व मिष्ठान आदि से किया जाएगा। महादेव का अभिषेक 20 जुलाई रविवार को प्रातः आठ बजे से राधाकृष्ण मंदिर दिल्ली रोड मुरादाबाद में शुरू हाेगा।
सभा की अध्यक्षता मनोज व्यास ने की । संचालन राकेश अत्रि ने किया। बैठक में मुकुल व्यास, श्याम शुक्ला, नितिन दुबे,गगन शर्मा, संजय सक्सेना, शकुंतला शर्मा, पंकज शर्मा, वंदना शर्मा, सुमन रोहिल्ला, कार्तिक शर्मा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल