Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 13 (हि.स.) । श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के बीच एक शिक्षक की कविता ने माहौल गर्म कर दिया है। बहेड़ी स्थित एमजीएम इंटर कॉलेज में तैनात अध्यापक रजनीश गंगवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें वे बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहते हैं कि तुम कांवड़ लेने मत जाना… ज्ञान का दीप जलाना। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक ओर जहां कुछ लोग इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला मान रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई यूजर्स इसे ज्ञान के महत्व को दर्शाने वाला सामान्य संदेश बता रहे हैं।
शिक्षक की इस कविता को लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। एक वर्ग ने इसे सीधे तौर पर हिंदू आस्था पर चोट बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं कांवड़ यात्रा में शामिल होकर शिवभक्तों का सम्मान कर रहे हैं, तब एक शिक्षक द्वारा इस तरह की बात करना निंदनीय है। वहीं, दूसरे वर्ग का कहना है कि कविता का उद्देश्य केवल बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना था, इसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है।
स्थानीय निवासी नीरज शर्मा ने कहा कि, शिक्षक को हर धर्म और आस्था का सम्मान करना चाहिए। बच्चों के सामने ऐसी बातें कहना कहीं से भी उचित नहीं है। अगर गुरु ही भ्रम फैलाएंगे, तो छात्र क्या सीखेंगे? मामले को बढ़ता देख कॉलेज प्रबंधन और शिक्षा विभाग ने संज्ञान ले लिया है। सूत्रों की मानें तो विभागीय जांच के आदेश दिए जा सकते हैं। कॉलेज की आंतरिक जांच समिति भी वीडियो की सत्यता और संदर्भ की जांच में जुट गई है। मामला अब स्थानीय सियासत का रंग भी लेने लगा है। कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इसे शिक्षा में धर्म के हस्तक्षेप का उदाहरण बताया है, तो कुछ ने शिक्षक की नीयत पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, यह मामला सोशल मीडिया से लेकर शिक्षा विभाग तक गर्माया हुआ है। अब सबकी नजर प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी है।------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार