अश्मिता खेलो इंडिया महिला किक बॉक्सिंग सिटी लीग में मंडी विजेता , शिमला-बिलासपुर उप विजेता
मंडी, 13 जुलाई (हि.स.)। भारतीय किक बॉक्सिंग महासंघ वाको इंडिया के द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण के अंतर्गत खेलो इंडिया अश्मिता महिला किकबॉक्सिंग लीग का आयोजन पूरे देश के 50 शहरों में जुलाई और अगस्त महीनों में करवाया जा रहा है I इसकी शुरुआत 12 जुलाई को
महिला किकबॉक्सिंग मैच के दौरान आपस में दावं खेलती खिलाड़ी।


मंडी, 13 जुलाई (हि.स.)। भारतीय किक बॉक्सिंग महासंघ वाको इंडिया के द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण के अंतर्गत खेलो इंडिया अश्मिता महिला किकबॉक्सिंग लीग का आयोजन पूरे देश के 50 शहरों में जुलाई और अगस्त महीनों में करवाया जा रहा है I इसकी शुरुआत 12 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िला के सुंदरनगर के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सुंदरनगर में अश्मिता महिला किकबॉक्सिंग लीग-2025 के आयोजन के साथ की गई । समापन समारोह में मुख्यतिथि के रूप में नामधारी दिल्ली पब्लिक स्कूल की उप प्रधानाचार्या मीनू ने शिरकत की I

राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. संजय कुमार यादव परशुराम अवार्डी ने बताया कि भारत सरकार खेल मंत्रालय द्वारा किकबॉक्सिंग खेल को खेलो इंडिया कार्यक्रम में शामिल करने पर सबसे पहली हिमाचल प्रदेश में आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से कुल 10 टीमों में 112 खिलाड़ियों ने भाग लिया I महिला किकबॉक्सिंग लीग 2025 में मंडी 12 स्वर्ण पदकों के साथ विजेता और शिमला और बिलासपुर 8 स्वर्ण पदकों के साथ उप विजेता रहे I

हिo प्रo किकबॉक्सिंग के तकनीकी निदेशक हंस राज शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश की 112 महिला खिलाड़ियों विभिन्न भार वर्गों में तथा विभिन्न आयु वर्गों में भाग लिया I सभी पदक विजेता खिलाड़ी नौर्थ जोन अश्मिता किकबॉक्सिंग लीग में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे I इस अवसर पर 10 से 12 साल के बच्चों में म्यूजिकल फॉर्म इवेंट में सानिया चौहान मंडी स्वर्ण पदक तथा क्रिस्रीन राणा हमीरपुर ने रजत पदक जीता I इस तरह से सब जूनियर बच्चों में साध्वी सानवी मंडी ने स्वर्ण तथा तमन्ना बिलासपुर ने रजत पदक जीता I

इसी इवेंट में जूनियर खिलाड़ियों में भी सुमेधा पराशर मंडी ने स्वर्ण तथा श्रेया ठाकुर व कांगड़ा ने रजत पदक जीता है I सीनियर खिलाड़ियों में तनीषा ठाकुर मंडी ने स्वर्ण तथा दिया शर्मा मंडी ने बिलासपुर ने रजत जीता है I उसी तरह से क्रिएटिव फ़ॉर्म टीम इवेंट में मंडी और बिलासपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा जिसमें कैडेट और जूनियर दोनों ही प्रकार के विजेता और उपविजेता के ख़िताब जीते हैं I प्वाइंट फ़ाइटिंग इवेंट्स में 13-15 वर्ष आयु वर्ग में 42 किलो ग्राम भार वर्ग में सानवी मंडी ने स्वर्ण पदक तथा सृष्टि बिलासपुर ने रजत, इसी तरह से 47 किलोग्राम भार वर्ग में आर्याश्री बिलासपुर ने स्वर्ण पदक तथा घृताशी नाड्डा ने रजत पदक जीता है I 52 किलोग्राम भार वर्ग में अनुष्का शिमला ने स्वर्ण पदक तथा आकृति उपाध्याय बिलासपुर ने रजत पदक जीता है I

जूनियर खिलाड़ियों में 52 किलोग्राम भार वर्ग में पलक चंदेल हमीरपुर ने स्वर्ण पदक तथा निकिता शिमला ने रजत पदक जीता है I 44 किलोग्राम भारवर्ग में संजना ठाकुर मंडी ने स्वर्ण पदक तथा प्राची ठाकुर हमीरपुर ने रजत पदक जीता है I 48 किलो भार वर्ग में अक्षरा शर्मा हमीरपुर ने स्वर्ण पदक तथा आंचल बिलासपुर ने रजत पदक जीता I 52 किलोग्राम भार वर्ग में श्रेया ठाकुर कांगड़ा ने स्वर्ण पदक तथा सिमरन बिलासपुर ने रजत पदक जीता है I

10 से 12 साल आयुवर्ग के छोटे बच्चों में अठाईस किलोग्राम भार वर्ग में का काव्या चौहान मंडी ने स्वर्ण पदक तथा रिद्धि कविता शिमला ने रजत पदक जीता है I 37किलोग्राम भारवर्ग आर्या कटोच बिलासपुर ने स्वर्णपदक तथा अक्षिता ठाकुर मंडी ने रजत पदक जीता I 32 किलोग्राम भारवर्ग में सानवी बिलासपुर ने स्वर्ण पदक एहसास चौधरी हमीरपुर ने रजत पदक जीता है I

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा