संस्कृत विश्वविद्यालय : शास्त्री के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 17 जुलाई से
जयपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की शास्त्री के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 17 जुलाई से शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंभु कुमार झा ने बताया कि शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर रामसेवक दुबे ने परीक
संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रीपीएचडी के लिए आवेदन तिथि बढ़ी


जयपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की शास्त्री के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 17 जुलाई से शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंभु कुमार झा ने बताया कि शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर रामसेवक दुबे ने परीक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा आयोजन पर विस्तृत बैठक की।

उन्होंने बताया कि 24 जुलाई तक चलने वाली परीक्षा के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में 50 केंद्र बनाए गए हैं। योग विषय की बीए व बीएससी और एमए व एमएससी परीक्षा 17 जुलाई से शुरू होगी। वहीं, विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में होने वाली बीए की परीक्षा भी 17 जुलाई से ही शुरू होगी। झा ने बताया कि कर्मकांड पौरोहित्य डिप्लोमा और ज्योतिष सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षा 29 से 31 जुलाई तक होगी। प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश