Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए ग्रेटर निगम 15 जुलाई से वार्डवार फोगिंग करवाएगा। निगम मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए नियमित कीटनाशक छिड़काव, एन्टीलारवा एक्टीविटिज, वाटर एवं वाटर टैंकर के माध्यम से कीटनाशक छिड़काव एवं डिसईफेक्टेंट का स्प्रे वार्डवाईज प्रोग्राम बनाकर नियमित रूप से करवाया जा रहा है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कांकरिया ने बताया कि मौसमी बीमारियों से प्रभावी रोकथाम के लिए 15 जुलाई से कीटनाशक छिड़काव संबंधी कार्य वार्डवाईज किया जाएगा। जिसके तहत प्रथम चरण में वार्डवाईज फोगिंग कार्यो के लिए 12 टीमें गठित की गई है इन टीमों द्वारा 2 पारियों में प्रतिदिन 8 वार्डो में फोगिंग कार्य किया जाएगा साथ ही कीटनाशक छिड़काव कार्य एवं रूके हुए पानी में एन्टीलारवा एक्टीविटिज का कार्य भी प्रभावी रूप से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के बड़े नालों, कचरागाह एवं कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर वाटर टैंकरों की सहायता से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी नियमित कर करवाया जा रहा है साथ ही हाई रिस्क एरिया (शहर की कच्ची बस्तियां, द्रव्यवती नदी का बहाव क्षेत्र इत्यादि) में नियमित अंतराल में फोगिंग, कीटनाशक छिड़काव एवं एंटीलारवा एक्टीविटिज का कार्य करवाया जा रहा है ताकि आमजन को मौसमी बीमारियों के प्रकोप से बचाया जा सके। आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने आमजन से अपील की कि कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने के पानी का बर्तन, फ्रिज की ट्रे, फूलदान इत्यादि को प्रति सप्ताह खाली करें व धूप में सूखाकर प्रयोग करें। नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन व टायरों में पानी जमा न होने दें। घरों के दरवाजे व खिडकियों में जाली, परदें लगाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश