Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सूरजपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश नंदिनी साहू द्वारा शुक्रवार काे जनपद पंचायत रामानुजनगर अंतर्गत संचालित रीपा यूनिटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आलू चिप्स निर्माण इकाई, सिलाई यूनिट, एसआरएलएम (स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन) सेंटर, फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण इकाई एवं चेन लिंक फेंसिंग यूनिट का अवलोकन किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण उत्पादन बनाए रखने तथा अधिक से अधिक ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्रत्येक यूनिट में चल रहे कार्यों की बारीकी से समीक्षा की और कार्यों में पारदर्शिता एवं दक्षता बनाए रखने की बात कही। उन्होंने रीपा यूनिट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने पर भी जोर दिया।
इसी क्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जनपद पंचायत भैयाथान का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत शिवप्रसादनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास प्लस के एक हितग्राही का भौतिक सत्यापन चेकर एप के माध्यम से किया गया। उन्होंने योजना के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी ली तथा हितग्राहियों को समय पर लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त मनरेगा योजना के तहत आंगनबाड़ी भवन निर्माण, नाला डिसिल्टिंग (मलबा सफाई) तथा नरवा विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इन कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण विकास एवं आजीविका संवर्धन हेतु किए जा रहे प्रयासों की यह पहल क्षेत्रीय विकास को सशक्त दिशा प्रदान कर रही है।
निरीक्षण के दौरान संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तकनीकी अधिकारी एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय