Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 11 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी हुई दर पर राशि अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में मंत्री, नगर विकास एवं आवास सह-प्रभारी मंत्री, नवादा जिला जीवेश कुमार की उपस्थिति में शुक्रवार को आयोजित किया गया।
मंत्री ने उपस्थित पेंशनधारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के करोड़ों पेंशनधारियों के लिए यह खुशी की बात है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिव्यांग, बुजुर्ग और विधवा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आप लोग समाज का हिस्सा हैं। आत्मनिर्भरता और सम्मान से जी सकें, इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन की राशि को बढ़ाया गया है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बिहार निशक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा।
इस अवसर पर नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के कर कमलों द्वारा बढ़ी हुई दर (1100 रुपये) पर पूरे बिहार के 1,11,19,949 (एक करोड़ ग्यारह लाख उन्नीस हजार नौ सौ उन्चास) पेंशनधारियों को माह जून, 2025 हेतु 12,27,27,38,000 (बारह अरब सत्ताईस करोड़ सत्ताईस लाख अड़तीस हजार) रुपये की राशि का भुगतान डी.बी.टी. के माध्यम से किया गया। नवादा जिले के कुल 2,53,034 (दो लाख तिरेपन हजार चौंतीस) पेंशनधारियों को कुल 27,96,37,800 (सत्ताईस करोड़ छियानवे लाख सैंतीस हजार आठ सौ) रुपये का भुगतान डी.बी.टी. के माध्यम से हुआ।
मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिलेभर में जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय, राजस्व ग्राम एवं वार्ड स्तर के लगभग 2800 स्थलों पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लाभुक जुड़े।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन