कामरूप (मेट्रो) जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
कामरूप (असम), 11 जुलाई (हि.स.)। कामरूप (मेट्रो) जिला आयुक्त सुमित सत्तावन की अध्यक्षता में शुक्रवार को ज़िला सड़क सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला आयुक्त अजीत कुमार शर्मा, परिव
कामरूप मेट्रो ज़िला आयुक्त सुमीत सत्तावन की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की आयोजित बैठक की तस्वीर।


कामरूप (असम), 11 जुलाई (हि.स.)। कामरूप (मेट्रो) जिला आयुक्त सुमित सत्तावन की अध्यक्षता में शुक्रवार को ज़िला सड़क सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में अतिरिक्त जिला आयुक्त अजीत कुमार शर्मा, परिवहन विभाग के विशेष कार्याधिकारी एवं जिले के प्रभारी परिवहन अधिकारी गौतम दास, समिति के सदस्य सचिव अभिजीत चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी राजीव कुमार पेगू सहित स्वास्थ्य, लोक निर्माण, पुलिस आदि विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में फैंसी बाजार स्थित पुराने जेल परिसर की गिरती हुई दीवारों को जल्द से जल्द हटाने पर ज़ोर दिया गया ताकि राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा जीएमसीएच परिसर के आसपास 'नो पार्किंग, नो वेंडिंग जोन' घोषित करने, डिवाइडर पर लगे अनाधिकृत साइनबोर्ड हटाने और एनएचएआई तथा पुलिस द्वारा सड़क पार करने के स्थानों पर अस्थायी बैरिकेड लगाने पर भी चर्चा की गई।

बैठक में बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं, घायलों एवं मृतकों की संख्या कम करने के उपायों पर भी मंथन हुआ। जिला आयुक्त ने सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों से अपने-अपने कर्तव्यों का गंभीरता से पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और मृत्युदर में कमी लाने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश