Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा शुक्रवार को 4 बीघा में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया है।
महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया को जोन-10 में स्थित मालपुरा डूंगर सुमेल के खसरा नंबर 69 की करीब 5 बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई बाउण्ड्रीवालों को ध्वस्त किया गया। जोन-10 में स्थित ग्राम जामडोली में करीब 4 बीघा भूमि पर ''शिव वाटिका'' के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, बाउन्ड्रीवाल, पिल्लर सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया। जोन-पीआरएन-साउथ में स्थित गणपति एनक्लेव की रोड सीमा में करीब 12 स्थानों पर और जोन-पीआरएन-साउथ में स्थित पत्रकार रोड विनायक सरोवर के बीच रोड सीमा में करीब 12 स्थानों परअवैध रूप से अत्यधिक लम्बाई में बने चबूतरें, सीढिय़ां, दीवार इत्यादि सहित अन्य अतिक्रमणों को हटाया गया। जोन-13 में ग्राम अन्नतपुरा में तेजाजी मंदिर के पास व्यवसायिक प्रयोजनार्थ अवैध रुप से बनाई गई 2 दुकानों को इंजीनियरिंग शाखा की मदद से शटरों पर ताला व सील चपडी लगाकर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश