राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट ने की जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग
बिजनौर, 11 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट ने शुक्रवार काे प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर जनसंख्या नियंत्रण किए जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। हिंदू फ्रंट ने ज्ञापन में कहा है कि देश में नाग
ज्ञापन देने जाते हिन्दू फ्रंट के सदस्य


बिजनौर, 11 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट ने शुक्रवार काे प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर जनसंख्या नियंत्रण किए जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा।

हिंदू फ्रंट ने ज्ञापन में कहा है कि देश में नागरिकों को कोई एक समान अधिकार अवसर और कर्तव्य सुनिश्चित करने के लिए समान नागरिक संहिता लागू करने की आवश्यकता है। इसलिए जनसंख्या नियंत्रण भी लागू करने के लिए कानून बनाए जाने की वर्तमान स्थिति में अति आवश्यक है। आगे कहा गया है कि विभिन्न कानूनों के क्रियान्वयन में एकरुपता लाने तथा तुष्टिकरण की मानसिकता के कारण उत्पन्न हो चुकी अलगाववादी सोच की बजाय राष्ट्रवादी भावना विकसित करने के उद्देश्य से सभी नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता अपरिहार्य है। ज्ञापन देने वालों में मयंक कुमार, नितिन चौधरी, नरेंद्र सिंह, नरेश कुमार, लोकेंद्र चौहान, अनिल शर्मा, सरदार सिंह, सुनील राजपूत, गोपाल धीमान, नदीम सिद्दीकी, अरविंद चौहान, देवेंद्र कुमार, तरुण शंकर, दीपक शर्मा आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र