एचपीसीएफ फोरम ने की गौरव गोगोई के कार्बी आंगलोंग दौरे की आलोचना
कार्बी आंगलोंग, 11 जुलाई (हि.स.)। हिल्स पीपल्स कल्चरल फोरम (एचपीसीएफ) ने डिफू स्थित अपने कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए हाल ही में कार्बी आंगलोंग के दौरे पर आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद गौरव गोगोई की आलोचना की। एचपीसीएफ के पदाधिकारि
एचपीसीएफ फोरम ने की गौरव गोगोई के कार्बी आंगलोंग दौरे की आलोचना


कार्बी आंगलोंग, 11 जुलाई (हि.स.)। हिल्स पीपल्स कल्चरल फोरम (एचपीसीएफ) ने डिफू स्थित अपने कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए हाल ही में कार्बी आंगलोंग के दौरे पर आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद गौरव गोगोई की आलोचना की।

एचपीसीएफ के पदाधिकारियों ने मीडिया से गुरुवार की देर शाम को बात करते हुए कांग्रेस के नेता और सांसद गौरव गोगोई के हाल के कार्बी आंगलोंग दौरे के बारे में अपनी राय व्यक्त की। फोरम ने कहा कि गोगोई विकास और शांति के मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय कार्बी आंगलोंग के जनजातीय समाज में शांति को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने विशेष रूप से गोगोई द्वारा कार्बी आंगलोंग स्वायत्त शासित परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) डॉ. तुलीराम रांगहांग के व्यक्तिगत निवास के सामने वीडियो बनाकर यूट्यूबर की तरह व्यवहार करने की निंदा की, साथ ही कहा कि इस तरह का आचरण एक वरिष्ठ राजनेता के लिए अनुचित है।

फोरम ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान कार्बी आंगलोंग में विकास या शांति का कोई प्रदर्शन नहीं देखा गया। हिल्स पीपल्स कल्चरल फोरम का दावा है कि वर्तमान भाजपा सरकार के समय में क्षेत्र में स्पष्ट विकास और शांति का माहौल स्थापित हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा