Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 11 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के राहत एवं पुनर्वास आयुक्त (एम) डॉ. अरविंद करवानी ने उत्तर मध्य और दक्षिण कश्मीर में निर्माणाधीन पीएम पैकेज कर्मचारियों के लिए कई आवास स्थलों का निरीक्षण किया।
डॉ. करवानी ने साइट इंजीनियरों के साथ बातचीत करते हुए समयबद्ध तरीके से लक्ष्यों को प्राप्त करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने विशेष रूप से संबंधित कार्यों जैसे कि चारदीवारी, आंतरिक सड़कें और साइटों पर बुनियादी सुविधाओं को शीघ्र पूरा करने के महत्व पर ज़ोर दिया ताकि आवंटित आवासों का कब्ज़ा कर्मचारियों को जल्द से जल्द सौंपा जा सके। उन्होंने इंजीनियरों को कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डॉ. करवानी ने पीएम पैकेज कर्मचारियों से भी बातचीत की जिन्होंने पुलवामा और कुलगाम में प्री-फैब संरचनाओं की मरम्मत के अलावा पानी की आपूर्ति, बिजली आपूर्ति, स्वच्छता, शिक्षा और उनके बच्चों के लिए मनोरंजन सुविधाओं जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता जैसी अपनी माँगें रखीं।
गौरतलब है कि पीएमडीपी कार्यक्रम के तहत कश्मीर घाटी में 20 विभिन्न स्थानों पर पीएम पैकेज कर्मचारियों के लिए 6000 क्वार्टर बनाए जा रहे हैं जिनमें से लगभग 3500 क्वार्टर पूरे हो चुके हैं। चारदीवारी, आंतरिक सड़कें, जल निकासी व्यवस्था, एसटीपी और सामुदायिक भवन जैसे संबंधित कार्यों का निर्माण कार्य भी जोरों पर चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह