Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 11 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल से संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया के विद्यार्थियों ने डीएवी सीएमसी के तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय के बयालीस विद्यार्थियों ने विज्ञान, गणित, अंग्रेजी और कंप्यूटर ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह सिद्ध किया कि मेहनत और लगन से सफलता सुनिश्चित की जा सकती है। प्राचार्य डॉक्टर शिव नारायण सिंह ने विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि मेहनत की पराकाष्ठा पर पहुंचते ही इंसान के जीवन में सफलता कदम चूमने लगती है।
कार्यक्रम में कंप्यूटर शिक्षक संतोष कुमार पाठक ने बच्चों को सतत मेहनत करने की प्रेरणा दी और कहा कि वर्तमान परिवेश में प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभा का परिचय दे सकते हैं।
प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं से दसवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों में कर्ण सिंह आर्य, राकेश कुमार मिश्रा, मौसमी दास गुप्ता, समीर प्रधान, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, एस के पांडेय, ललित महतो, मोमिता मजूमदार, सुमित सेनापति, संजू कुमारी, जितेंद्र त्रिवेदी, किशोर झा, तनमोय चटर्जी, अभय सिन्हा, संदीप चक्रवर्ती, आशीष झा, देवाशीष बेहरा, नित्यानंद भकत और सुखेन प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित थे। प्राचार्य डॉक्टर शिव नारायण सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। विद्यार्थियों की सफलता पर पूरे विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक