कांग्रेस विधायक दल की बैठक 13 जुलाई को
रायपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा के आगामी मानसून सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक 13 जुलाई को आयोजित की जाएगी। यह बैठक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शाम 4 बजे नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की अध्यक्षता में होगी। बैठक में 14 जुलाई से शुरू हो
कांग्रेस


रायपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा के आगामी मानसून सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक 13 जुलाई को आयोजित की जाएगी। यह बैठक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शाम 4 बजे नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की अध्यक्षता में होगी।

बैठक में 14 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस विधायकों द्वारा रणनीति तैयार की जाएगी। कांग्रेस विधानसभा सत्र के दौरान खाद की कमी, युक्तियुक्तकरण, बिजली बिल में बढ़ोतरी, पेड़ों की कटाई सहित कई ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से 18 जुलाई तक चलेगा, जिसमें विपक्ष सरकार से जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की तैयारी में है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल