रामनगरी में सावन की धूम, गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे
अयोध्या, 11 जुलाई (हि.स.)। रामनगरी अयोध्या में सावन माह की शुरुआत के साथ ही शिवभक्ति का उल्लास चरम पर है। सावन के पावन अवसर पर शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। पहले दिन प्रसिद्ध नागेश्वर नाथ मंदिर, क्षीरेश्वर नाथ समेत अन्
रामनगरी में सावन की धूम, गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे


अयोध्या, 11 जुलाई (हि.स.)। रामनगरी अयोध्या में सावन माह की शुरुआत के साथ ही शिवभक्ति का उल्लास चरम पर है। सावन के पावन अवसर पर शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। पहले दिन प्रसिद्ध नागेश्वर नाथ मंदिर, क्षीरेश्वर नाथ समेत अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओ ने जलाभिषेक किया। हनुमानगढ़ी, रामलला दर्शन के साथ-साथ नागेश्वर नाथ में देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। अयोध्या मंडल व आस पास के जिलों के कांवड़िए भगवान शिव के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष निर्देशों के बाद कांवड़ यात्रा को सुगम, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यात्रा मार्ग पर शाकाहारी भोजन से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं और सुरक्षा व्यवस्था तक, हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और धार्मिक भावनाओं का पूरा सम्मान सुनिश्चित किया जाए। इसके तहत यात्रा मार्ग पर सभी होटल और रेस्तरां को केवल शाकाहारी भोजन परोसने का आदेश दिया गया है। यह कदम कांवड़ियों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने के साथ-साथ सावन माह की पवित्रता को बनाए रखने के लिए उठाया गया है। इसके अतिरिक्त, यात्रा मार्ग पर मांस और मदिरा की दुकानों को बंद रखने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अशांति न हो। अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था के भी अभूतपूर्व स्तर पर व्यवस्थाएं की गई हैं। वहीं यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले आठ थानों पर भी एम्बुलेंस की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध हो सके। 15 से अधिक स्वास्थ्य शिविरों की व्यवस्था की गई है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 24 घंटे संचालित रहेंगे, ताकि कांवड़ियों को स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी न हो।

चमक उठेगा रामपुरवा का शिवालय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अयोध्या में धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए शिवालयों के जीर्णोद्धार पर विशेष जोर दिया है। जिले के रामपुरवा में स्थित प्राचीन शिवाला मंदिर का जीर्णोद्धार और पर्यटन विकास का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। लगभग पौने दो करोड़ रुपये की लागत से इस मंदिर को न केवल पुनर्जनन दिया जा रहा है, बल्कि इसे पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। प्राचीन शिवाला शिव मंदिर फाउंडेशन का कार्य प्रगति पर है। टॉयलेट निर्माण व यात्री निवास के छत का कार्य पूर्ण एवं अग्रेतर कार्य प्रगति पर है। गेट के फाउंडेशन का कार्य चल रहा है। परिसर में ग्रेनाइट फ्लोरिंग और सीढ़ियों पर पत्थर लगाने का कार्य चल रहा है। मंदिर का कार्य जुलाई 2025 में हर हाल में कार्य पूरा कर लिया जाएगा। यह प्रयास न केवल स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए भी अयोध्या की आध्यात्मिक छवि को और सशक्त करेगा।

50 बेड रिजर्व, अस्थाई शिविर भी बने

कांवड़ यात्रा व सावन झूला मेले में अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में 50 बेड आरक्षित करा दिया है। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में 15 अस्थायी उपचार केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करने के लिए 120 से अधिक स्टाफ लगाए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल में 20-20 व श्रीराम चिकित्सालय में 10 बेड आरक्षित किए गए हैं। 17 एंबुलेंस की तैनाती की जाएगी। इसमें आठ संबंधित थानों पर भी मौजूद रहेगी। अयोध्या मेला क्षेत्र में कंट्रोल रूम, पक्का घाट, लता मंगेशकर चौक, साकेत पेट्रोल पंप, टेढ़ी बाजार चौराहा, श्रीराम जन्मभूमि निकास द्वार, श्रीराम जन्मभूमि पीएफसी, दशरथ महल, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, कारसेवकपुरम, नागेश्वरनाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन मंदिर परिसर, अयोध्या धाम अंतरराष्ट्रीय बस स्टेशन व मणि पर्वत पर अस्थायी उपचार केंद्र बनाए जाएंगे।

यात्रा मार्ग पर मिलेंगी सभी सुविधाएं: मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि कावड़ यात्रियों के सुविधा के लिए रोजाना यात्रा मार्ग का भ्रमण किया जा रहा है। इसके अलावा सभी शिवालयों के नजदीक व यात्रा मार्ग पर साफ सफाई से लेकर पानी, शौचालय की व्यवस्था कराई जा रही है। शहर में पटरियों पर हुए अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है। अन्य दर्शनीय व पूजनीय स्थलों पर भी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: आईजी

आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि कावड़ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। जहां भी अतिक्रमण है, हटवाया जा रहा है। अतिरिक्त्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। सरयू नदी में जल पुलिस के अलावा घाटों पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय