Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मालदा, 11 जुलाई (हि. स.)। जिले में गुरुवार रात तृणमूल कांग्रेस के एक सक्रिय कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अबुल कलाम आजाद के रूप में हुई है। घटना मानिकचक के गोपालपुर इलाके की है। इस हमले में उनकी पत्नी सहित तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अबुल कलाम अपनी पत्नी और कुछ अन्य लोगों के साथ इंग्लिशबाजार के लक्ष्मीपुर इलाके में एक घर में आयोजित जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गए थे। आरोप है कि पार्टी के दौरान ही उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया और स्थानीय पंचायत समिति के एक सदस्य और उसके साथियों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने अबुल कलाम को बेरहमी से पीटा और धारदार हथियार से कई बार वार किया। जब उनकी पत्नी और अन्य लोग उन्हें बचाने के लिए पहुंचे, तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। घटना के बाद सभी घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अबुल कलाम को मृत घोषित कर दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में अब तक दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है और घटना के पीछे की वजह का भी पता लगाया जा रहा है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय