Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 11 जुलाई (हि.स.)। अमौर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13, छतरभोग गांव में गुरुवार को 10 वर्षीय बच्ची की तालाब में डूबकर मौत हो गई। मृतका मो. अबरार आलम की पुत्री सानिया है।
जानकारी के अनुसार, सानिया एक अन्य बच्ची के साथ किश्मतनगर प्राथमिक विद्यालय के समीप खेतों में घास काटने गई थी। कार्य समाप्ति के बाद दोनों बच्चियां पास के एक खेत में बने गहरे तालाब में नहाने लगीं। इसी दौरान सानिया गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी।साथी बच्ची द्वारा शोर मचाने पर खेतों में काम कर रहे स्थानीय किसान और मजदूर घटनास्थल पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए तालाब में उतरकर सानिया को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया। बच्ची का शव देखकर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
वार्ड सदस्य मुकेश कुमार एवं पंचायत मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद झा ने अंचल प्रशासन से मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से सहायता देने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह